हेलो दोस्तों आज हम आपके लिये ले के आये है, मनवीर गुर्जर की बायोग्राफी और उसके लाइफ की पूरी कहानी.
नॉएडा का लड़का मनोज सिंह बैसोया जिसको मनवीर गुर्जर के रूप में भी जाना जाता है. आज पूरे देश के दिल पर राज करता है इसकी वजह है मनवीर का सच्चापन और जैसा है वैसे ही दिखाने का अंदाज.
मनवीर गुर्जर की बायोग्राफी, मोटिवेशन लाइफ स्टोरी इन हिंदी
आप सब के सुपरस्टार मनवीर गुर्जर की आज तक की पूरी लाइफ का हम आप को दौरा कराएँगे, Bigg Boss 10 से अपने को आम आदमी से सेलेब्रिटी बनाने वाले मनवीर गुर्जर की कुछ अनकही और अनसुनी बातें यहाँ जाने.
मनवीर का बचपन
मनवीर का जन्म 3 जून 1987 में हुआ था. मनवीर बचपन से ही पढ़ाई में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं थे और मस्त मौला रहते थे बाद में पढ़ाई में मन ना लगने की वजह से उन्होंने सातवीं क्लास तक पढ़ाई की और उसके बाद पढ़ना छोड़ दिया. बचपन के दिनों से कबड्डी, कुश्ती और क्रिकेट में इंटरेस्ट रहा है.
मनवीर गाँव के लड़कों के साथ खेला करते थे. एक दिन वो दूसरे गाँव से क्रिकेट का मैच खेलने गए उन्होंने वहां एक मैच हार गए. मनवीर ने इस मैच में हारी हुई रकम को उतारने के लिए एक और मैच खेला, पर वो भी हार गई टीम, इसके बाद एक और मैच खेला और मनवीर की टीम उसे भी हार गई है यह मैच 11000, 15000 और २५००० के थे. इतने रूपए हरने के बाद अपनी टीम को लेकर वह से फरार हो गए और वापस अपने गांव आ गए.
मनवीर गुर्जर क्या करते थे Bigg Boss में आने से पहेले
मनवीर की धीरे धीरे कमाने की उम्र आ गयी थी. घर वाले भी उनको थोड़ा पैसा देने लगे कि वह कब तक खेलता रहेगा कभी तो अपनी जिंदगी के बारे में सीरियस होगा. तो उनके घर वालों के कहने पर उनके घर का बिजनेस यानी दूध की डेरी को संभालने लगे और मनवीर अपनी प्रॉपर्टी का किराया भी कलेक्ट करने लग गए थे. मनवीर अपने गांव में ही है खेतीबाड़ी भी करने लगे और मनवीर अपने आप को बहुत खुशनसीब समझते हैं वह किसान है
क्यों हुआ था मनवीर और उनके पिता के बिच जगडा?
अब धीरे-धीरे मनवीर के लिए रिश्ते आने शुरू हो गए घरवालों ने उनके शादी के लिए पैसा बचाना शुरू कर दिया. यह बात मनवीर को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी क्योंकि घरवाले उनकी इतनी जल्दी शादी कराना चाहते हैं. पर जब मनवीर के घर एक परिवार आया हुआ था मनवीर के रिश्ते के लिए तो मनवीर घर से ही भाग गए इस वजह से मनवीर के पिता जी को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई. इसी वजह से मनवीर और उनके पिता के बीच में खटास पैदा होने शुरू हो गयी, उनके बीच अनबन होने इसके बाद करीब ६ साल तक मदनवीर और उनके पिता की कभी ढंगसे बात नहीं हुई और दोनों एक दूसरे से रूठ गए.
मनवीर रहेते थे अपने मामा के घर पर.
मनवीर का काफी बड़ा परिवार है और फिर भी मनवीर ज्यादातर अपने मामा के यहां रहते हैं ताकि घर जाकर उनकी उनके पिता से तकरार ना हो जाए.
मनवीर का Bigg Boss सिलेक्शन
बस फिर एक ऐसा दिन आया जिसने सीधे-साधे मनोज को मनवीर गुर्जर बना दिया. मनवीर को पता चला कि इस बार कॉमनर्स भी बिग बॉस के घर में आ सकते हैं, तो बात जानते ही मनवीर ने अपने भतीजे को बुलाया और कहा कि तुम मेरी वीडियो शूट कर, अगर लक हुआ तो चले जाएंगे बिग बॉस में वरना तो कोई प्रॉब्लम ही नहीं है. उसके बाद कई बार ऑडिशन में पास होने के बाद उन्हें फाइनली बता दिया गया की वो Bigg Boss सीजन 10 के कंटेस्टेंट है.
मनवीर गुर्जर इन Bigg Boss 10
उसके बाद तो आप सब ने मनवीर गुर्जर को टीवी पर देखा और अपने आप पर भरोसा और उनके सच्चे पण की वजह से वो Bigg Boss 10 के विनर भी बने.
इसके बाद वो सेलेब्रिटी बन गए और वो काफी सारे शो के लिये भी अप्प्रोच किये गये. उन्होंने हाली में खतरों के खिलाडी का भी शूटिंग ख़तम कर आये है स्पेन में.
मनवीर गुर्जर हमें एसे ही एंटरटेन करते रहे.
आप के पास भी चांस है मनवीर के जैसे ही स्टार बनने का आज ही Bigg Boss Audition में अपना विडियो अपलोड कीजिए, और आपका भी लक आज्माइए.
Also Check:
Bollywood Motivational Dialogues In Hindi
आशा करता हूँ, आपको यह आर्टिकल काफी अच्चा लगा होगा, जो है मनवीर गुर्जर की बायोग्राफी पर, आपकी रे कमेंट बॉक्स में दीजिए.
7 Comments
Bahut achcha likha sir aapne manveer gurjar ke ware me bahut kuch janane ko mila!
Hlo big boss mai kishor frm himachal dist Mandi sai hu sir mai bhi big boss 11 mai aanaa chataa hu taki mai apne himachal or aapne gaau ka name roshan kru pls sir hm himachal k logo ko aagye aane mai help kro uder k log bhut piche hai baki sate k mukable pls big boss ek mokaa do hm himachal k logo ko bhi kise bhi show mai himachal k log ni hote hai pls big boss help me mujhe ptaa ni chl raha kaise mai registration kru pls help me my contact nbr big boss 9418931225
किसी चीज़ को सिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात मिलवाने की साजिश करती है।।।
और जब ना मिले तबतक पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।।।
मैंने भी ऑडिशन दिया है लक रहा और big boss में गया तो तहलका कर दूंगा तहलका।।।।
manveer mera favorite conditions ta session 10 me wo har ek tarks ko bhut achhe se karta ta or pure dil se khelta ta i really like him.. main v BB me aana chahati hu session 11 me or main apna registration ki hu or video v upload ki hu asha karti hu ki ap mujhe yeh mouka jarur denge. mujhe BB bhut pasand hai main koi v episode miss nhi krti hu sath hi main salman khan ke v fan hu please mujhe select kare BB.
Thank you……… and love u BB
Manveer aur Gurjar ki story sach me khud me junoon paida karti hain in dono me biggboss ko jeetne ka junoon tha Manveer aur Gurjar ko biggboss me kabhi bhulaya nhi ja sakta we amar rahenge. Maine bhi biggboss me registration kiya hai aur agr chance milta hai to mai bhi duniya ko dikha dungi ki mujhme bhi Manveer aur Gurjar ki trah junoon hai please one chance me.
Ye story sach me dil ko chu lene wali hai.biggboss ko jeetne ke liye Manveer aur Gurjar ki trah junoon hona jaruri hai.Manveer aur Gurjar ek yadgaar hain jo kabhi bulaye nhi ja sakte. Mai bhi biggboss me ek chance chahti hn Manveer,Gurjar ki trah mujhme bhi wo baat hai ki mai bhi apni ek pahchan bna sakti hn agr ap chance denge please one chance me.
Bhai ji iam vimram valmiki from chandigarh. Bhai ji maa. kasm man khush kar diya bhai ji apni bhi dream hai big boss me ana lekin meri dream kafi cool hai koee bhi wish puri nahi hoti koeee ni God puri karega……..☺☺☺☺☺☺☺