तो दोस्तों कैसे हे आप? आज हम आपके लिये ले के आये हे बॉलीवुड मूवी/फिल्म के एसे श्रेष्ठ संवाद जो आप को कुछ करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे, यह डायलॉग्स आपको ज़िन्दगी में कभी हार न मानने का और अपनी काबिलियत के अनुसार आपना ध्येय के पीछे लगे रहेने का सन्देश देते है.
आज मैं आपके लिये ऐसे उत्तम डायलॉग्स बॉलीवुड की मूवीज में से छान के लाया हूँ जो आपको हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. आशा रखता हु की यह बॉलीवुड फिल्म के डायलॉग्स आपको पसंद आयेंगे.
हिंदी फिल्मो के प्रेरणादायी डायलॉग्स जो आप को शिखायेंगे की ज़िन्दगी कैसे जीते है!
बॉलीवुड जहां लाखों करोड़ों लोगों के लिए मनोरंजन मुहैय्या कराता है. वहीं समय-समय पर बॉलीवुड के किरदार कुछ ऐसे डायलॉग्स बोल जाते हैं जो हर आम-खास के लिए प्रेरणा का काम करते हैं.
जीहाँ हम अक्सर हिंदी मूवीज देखते रहेंते है पर कुछ मूवीज हमे अच्छी लगती है तो कुछ अच्छी नहीं लगती है, कुछ मूवी हमे कुछ शिखाती है तो कुछ सिर्फ हमारा टाइम बर्बाद कराती है, इन शोर्ट हम मूवीज सिर्फ एंटरटेनमेंट यानि सिर्फ मज़ा करने के लिये देखते है, पर आज में आप को कुछ एसे ही डायलोग का कलेक्शन दिखाऊंगा.
हौसला बुलंद करने वाले और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले बॉलीवुड डायलॉग्स
एंटरटेनमेंट से हटकर बॉलीवुड फिल्मों के कई डायलॉग आपको हौसले बुलंद कर एंव आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. बॉलीवुड हिंदी फिल्मों के एेसे ही संवाद व् वार्तालाप हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये आपको कभी भी हिम्मत नहीं हारने देंगे और आपको सफलता पाने का जज्बा हमेशा जगाए रखेंगे .
-
भगवान् के भरोसे मत बैठिये , क्या पता भगवान् हमारे भरोसे बैठा हो.
- फील्म: मांजी
- एक्टर: नवाज़ुदीन सिदिकी
-
बच्चा काबिल बनो, काबिल…! कामयाबी तो साली झक मार कर पीछे भागेगी.
- फील्म: ३ इडियट्स
- एक्टर: आमिर खान
-
जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है.
- फील्म: जन्नत
- एक्टर: इमरान हाश्मी
-
खुदी को कर बुलंद इतना …कि हर तकदीर से पहले .. खुदा बन्दे से खुद पूछे….बता तेरी रज़ा क्या है?
- फील्म: बुलंदी
- एक्टर: राज कुमार
-
मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं. बस रुकना नहीं चाहता.
- फील्म: यह जवानी हे दीवानी
- एक्टर: रणबीर कपूर
-
हर आदमी में दो तरह की क्वालिटी होती है …..एक ऊपर ले जाने वाली और दूसरी नीचे ले जाने वाली, और दोनों में से जो क्वालिटी जीत जाती है …वो उसी तरह की ज़िंदगी जीने लगता है.
- फील्म: राकेट सिंघ सेल्स मेन ऑफ़ द यर
- एक्टर: मनीष चौधरी
-
जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का.
- फील्म: धूम ३
- एक्टर: आमिर खान
-
गिरो सालों और गिरो …लेकिन गिरो तो उस झरने की तरह गिरो …जो पर्वत कि ऊंचाई से गिर कर भी अपनी सुंदरता खोने नहीं देता …..जमीन की तह से मिलकर भी अपने अस्तित्व को नष्ट नहीं होने देता.
- फील्म: यशवंत
- एक्टर: नाना पाटेकर
-
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर…लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है.
- फील्म: हैप्पी न्यू यर
- एक्टर: शाहरुख़ खान
-
जब तक हार नहीं होती ना….तब तक आदमी जीता हुआ रहता है.
- फील्म: नमस्ते लंदन
- एक्टर: अक्षय कुमार
-
मौके मिलते नहीं, बनाये जाते हैं, कामयाबी हम तक नहीं आती, हमें कामयाबी तक जाना होता है.
- फील्म: लक बाय चांस
- एक्टर: फरहान अख्तर
-
घोड़ी जब रेस में दौड़ती है ना.. तो बीच रास्ते में नहीं रूकती …मंजिल तक दौड़ती है….चाहे फिर वो रेस जीते या हारे.
- फील्म: डर्टी पिक्चर
- एक्टर: मल्लिका शेरावत
-
बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है.
- फील्म: बदमाश कंपनी
- एक्टर: शाहिद कपूर
-
जीतना सभी चाहते हैं …..लेकिन जीतता सिर्फ वो है ….जो अपना सब कुछ भूलकर सिर्फ अपने मकसद को जीतता है.
- फील्म: देसी कट्टे
- एक्टर: सुनील शेट्टी
-
जो अपने बीते हुए कल से भागता है वो ज़िंदगी की रेस कभी नहीं जीतता.
- फील्म: वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई
- एक्टर: अजय देवगन
-
वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं, सामने वाले के दिमाग पर करो..गोल खुद ब खुद हो जाएगा.
- फील्म: चक दे इंडिया
- एक्टर: शाहरुख़ खान
-
उठो , मुकाबला करो, और जीतो, जीतने के लिए तुम्हे ना किसी इज़ाज़त की ज़रूरत है और ना किसी सिफारिश की.
- फील्म: दिल विल प्यार व्यार में
- एक्टर: असरानी
-
इंसान जब लक के भरोसे पे खेलता है …तो उसे हारने का डर रहता है….मगर जो दिल से खेलता है …लक हमेशा उसका साथ देता है.
- फील्म: लक
- एक्टर: डेनी
-
जो लोग अपने सपने पूरे नहीं करते ना, वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं.
- फील्म: अवारापन
- एक्टर: इमरान हाश्मी
-
कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए.
- फील्म: मेरी कोम
- एक्टर: प्रियंका चोपरा
-
नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए.
- फील्म: सरकार
- एक्टर: अमिताभ बच्चन
-
बाबू मोशाय ! जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लम्बी नही.
- फील्म: आनंद
- एक्टर: राजेश खन्ना
तो दोस्तों, आज के बाद फ़िल्में देखते हुए ये भी देखने की कोशिश करें कि वो फिल्म क्या सन्देश दे रही हैं और एव वोह फिल्म क्या शिखाना चाहती है?
हम इससे अपनी और दूसरे लोगों की जिंदगी को किस तरह से बेहतर बना सकते हैं. वह भी सोचे. और अगर कभी भी ज़िंदगी में नकारात्मक विचार आएं तो ऊपर दिए गए डायलॉग को ध्यान से पढ़ें मुश्किल आसान हो जाएगी.
और पढ़े:
अगर आपको ये आर्टिकल प्रेरणादायक लगा तो कृप्या कमेंट के माध्यम से मुझे बताएं एव अपने फ्रेंड और परिवार के साथ शेयर करे धन्यवाद.
1 Comment
Nice very nice